Health Tips: आमतौर पर मछली को पौष्टिक आहार माना जाता है और लोग इसे सेहत के लिए फायदेमंद समझकर खाते हैं लेकिन बाजार में बिकने वाली एक ऐसी मछली है, जिसे खाने को लेकर एक्सपर्ट लगातार चेतावनी दे रहे हैं. यह मछली देखने में आम मछलियों जैसी लगती है लेकिन इसके नुकसान बेहद गंभीर बताए जा रहे हैं. इस मछली का नाम थाई मांगुर है. इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना गया है और इसका पालन और बिक्री भारत में प्रतिबंधित भी है. इसके बावजूद कई इलाकों में लोग अनजाने में इस मछली का सेवन कर रहे हैं. दरअसल, थाई मांगुर एक ऐसी मछली है, जो कम पानी, कीचड़ और नमी वाली मिट्टी में मांद बनाकर बाहरी ऑक्सीजन से भी जीवित रह सकती है. यह मांसाहारी और बेहद आक्रामक प्रजाति की मछली है. जिस तालाब या जलाशय में यह पहुंच जाती है, वहां मौजूद दूसरी देसी मछलियों और जलीय जीव-जंतुओं का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. इसकी तेजी से बढ़ने की क्षमता और भक्षण की प्रवृत्ति स्थानीय जल-पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है.
from हेल्थ एंड फिटनेस News in Hindi, हेल्थ एंड फिटनेस Latest News, हेल्थ एंड फिटनेस News https://ift.tt/PsxJbuQ
https://ift.tt/fzJDSac
from हेल्थ एंड फिटनेस News in Hindi, हेल्थ एंड फिटनेस Latest News, हेल्थ एंड फिटनेस News https://ift.tt/PsxJbuQ
https://ift.tt/fzJDSac
No comments:
Post a Comment